राजस्थान पुलिस अकादमी में रोड सेफ्टी पर दो दिवसीय मंथन बुधधार से

जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पुलिस तथा परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से राजस्थान पुलिस अकादमी में सडक सुरक्षा के संबंध में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को सुबह 9.45 बजे से होगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस सेंगाथिर ने बताया कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत दुर्घटनाओं में कमी लाने, तकनीकी पहलुओं का उपयोग, यातायत व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने तथा जागरुकता, कानून एवं नियमों की जानकारी के साथ-साथ क्षमता संवर्धन बढाने के सम्बन्ध में बुधवार और गुरूवार को आरपीए में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंथन किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान के समस्त जिलों के यातायात प्रभारी व कार्मिक, परिवहन विभाग, नगर निगम, जेडीए, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, स्कूलों के विधार्थी, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट आदि भाग लेंगें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस वी के सिंह, आईआरटीआई नई दिल्ली के प्रेसिडेंट रोहित बलूजा, आईआईटी मद्रास में प्रोफेसर वेंकटेश बाला सुब्रहमण्यम, भूतपूर्व महानिदेशक आईआरसी एस के निर्मल, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर एनपीए हैदराबाद नुपुर मोदी, मुसकान फाउण्डेशन से डॉ मृदुल भसीन, स्टेट नोडल ऑफिसर राजस्थान एल एन पाण्डे, सीनियर डायरेक्टर आईटी एनआईसी राजस्थान श्रीपाल यादव सहित राष्ट्रीय स्तर के वक्ता सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन पर अपने विचार रखेंगें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर