सक्षम जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय बैठक बीकानेर में सम्पन्न
- Admin Admin
- Apr 27, 2025

बीकानेर, 27 अप्रैल (हि.स.)। सक्षम जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय बैठक का आयोजन बीकानेर में उत्साह और ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुआ। बैठक में सामाजिक समरसता और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा हुई।
मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित मनु भाई पुरोहित ने सक्षम संगठन के उद्देश्य, इतिहास और समाज में समरसता लाने के प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभाग प्रमुख टेकचंद बरडिया ने संगठन की कार्यप्रणाली और विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बताए गए समाज में पांच परिवर्तन के लक्षणों के महत्व को भी रेखांकित किया।
प्रांत अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने जोधपुर प्रांत के जिलों में संचालित सक्षम की गतिविधियों और भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी। प्रांत सचिव सुरेश मेवाड़ा ने रामदेवरा रुणिचा मेले में आयोजित होने वाले नेत्रकुंभ के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक वृहद स्वास्थ्य सेवा शिविर होगा, जिसमें नेत्र रोगों की जांच, उपचार और ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल कुमार ने कार्यकर्ताओं को सेवा और सामाजिक सहभागिता के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में जोधपुर प्रांत के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया।
कार्यक्रम का संचालन बीकानेर जिला अध्यक्ष डॉ. जेपी कच्छावा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीरज शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फ्रांस के सचिव अमित साध, विश्वकांत साध, अरविंद बिट्टू, विशाल को एवं अन्य प्रबंधकों का विशेष योगदान रहा।
बैठक के समापन पर कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगामी गतिविधियों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का प्रण लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव