शोपियां में दो दिवसीय शीतकालीन महोत्सव हुआ समाप्त
- Admin Admin
- Jan 13, 2025

जम्मू, 13 जनवरी (हि.स.)। शोपियां में दो दिवसीय शीतकालीन महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हाे गया है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय और गैर-स्थानीय पर्यटक शामिल हुए। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, शीतकालीन खेल और अन्य रोमांचक गतिविधियाँ शामिल थीं जिन्होंने प्रतिभागियों का भरपूर मनोरंजन किया। शोपियां की बर्फ से ढकी घाटियों के बीच आयोजित इस महोत्सव ने न केवल क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित किया बल्कि पर्यटकों को इसकी समृद्ध स्थानीय संस्कृति से भी परिचित कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता