लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक की टक्कर से राजस्थान के कार चालक सहित दो की मौत

फिरोजाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। कार सवार सभी लोग शादी के बाद बेटी की विदाई कराने उसकी ससुराल जा रहे थे।

राजस्थान के जयपुर स्थित लोनियाबाद निवासी रामेश्वर (40) अपने बेटे विक्रम (17), बेटी नेहा (15), रिश्तेदार संजीव शर्मा (32), पड़ोसी आकाश (18) के साथ कार में सवार होकर शादी के बाद इटावा अपनी बेटी की चौथी चढ़ाने जा रहे थे। कार को जयपुर के लोनी आवास निवासी चालक धर्मेंद्र चला रहा था। कार में पेट्रोल खत्म होने गया था। जिस कारण सभी लोग कार को धक्का लगा रहे थे। कार जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत माइलस्टोन 51 के पास पहुंची तभी अचानक एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को ओवरटेक करने के प्रयास में कार व धक्का लगा रहे रामेश्वर व चालक धर्मेंद्र को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल धर्मेंद्र को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र की भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नसीरपुर का कहना है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर