शोकसभा के दौरान बड़ा हादसा : करंट लगने से दो की मौत, आठ घायल

बालोतरा, 19 मई (हि.स.)। जिले के उमरलाई गांव में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सभा के टेंट पर अचानक बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

यह हादसा सुबह करीब 11:15 बजे हुआ।

कल्याणपुर के पूर्व प्रधान हरि सिंह के अनुसार शोकसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर टेंट पर गिर गया। टेंट के पाइपों में करंट दौड़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और चीख-पुकार मच गई।

हादसे में उमरलाई निवासी अमराराम (70) पुत्र पूसाराम और कनाना गांव निवासी हरमलराम (35) पुत्र कोहलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य झुलसे लोगों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में कनाना गांव निवासी कोहलाराम (80), जुंझाराम (80), सांगाराम (40), हराराम (65), उमरलाई निवासी नारायणराज, तलाराम (80), चेनाराम (55) और ललाणा गांव निवासी बुधसिंह (40) शामिल हैं। इनका अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बिजली विभाग को भी तुरंत जानकारी दी गई। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। गांव में मातम का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर