एंबुलेंस ट्रक में घुसी: हादसे में मरीज और उसकी मां की मौत
- Admin Admin
- Aug 01, 2025
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। कानोता थाना इलाके के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर सांप डसने वाले मरीज को जयपुर लेकर जा रही एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। इस हादसे में मरीज और उसकी मां की मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के गुर्जर सीमला गांव के दशरथ योगी (21) को गुरुवार देर रात घर में सोते समय सांप ने काट लिया था। मां मुथरी देवी (48) और दो रिश्तेदार मरीज को सीमला से दौसा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार सुबह दशरथ को जयपुर एसएमएस अस्पताल लिए रेफर किया गया। जहां एंबुलेंस में उनके साथ दो रिश्तेदार और थे। इस हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई। इस हादसे में मरीज दशरथ काफी देर तक तड़पने बाद दम तोड दिया और वहीं उसकी मां मुथरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



