पलवल में पुलिस ने 2 नशा तस्कर किए गिरफ्तार

पलवल, 19 सितंबर (हि.स.)। पलवल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के मामलों में फरार चल रहे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों एक वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। दोनों को पुलिस ने अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि होडल थाना की लघु सचिवालय चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मेहरचंद की टीम ने वर्ष 2023 के नशा तस्करी मामले में फरार चल रहे जिला मथुरा (यूपी) गोपाल नगर रेलवे कॉलोनी निवासी बालकिशन उर्फ बाली को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी मेहरचंद ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल होडल टीम ने 31 अक्टूबर 2023 को कोसीकला यूपी की तरफ से बाइक पर आते तीन युवक कृष्ण, प्रमोद व पवन को दस ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था। आरोपियों से स्मैक बरामद कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे बालकिशन उर्फ बाली से खरीद कर लाए है। जिसमें बाल किशन को भी आरोपी बना दिया, लेकिन उसी दिन से आरोपी फरार चल रहा था।

दूसरे मामले में होडल क्राइम ब्रांच की टीम ने वर्ष 2022 के नशा तस्करी मामले में फरार चल रहे सोर्स आरोपी जिला सुकमा (छत्तीसगढ़) के कोटा मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सदर थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल 2022 को नेशनल हाईवे पर एक होंडा सिटी कार से आठ लाख रुपए का गांजा बरामद किया था।

जिसके साथ तीन आरोपी औरंगाबाद गांव निवासी वीरेंद्र व नरेश तथा बहीन गांव निवासी महेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने पूछताछ में बताया था कि वे मौहम्मद अब्बास से गांजा खरीद कर लाए है। पुलिस को उसी दिन से आरोपी की तलाश थी।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर