हीरानगर में चिट्टे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Two drug smugglers arrested with chitta in Hiranagar


कठुआ, 16 सितंबर ।एसएसपी कठुआ के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने थाना हीरानगर अधिकार खेत्र में रेलवे रोड के पास 5.47 ग्राम चिट्टे के साथ दो नशा तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया है।

जनकारी के अनुसार इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में थाना हीरानगर की एक पुलिस टीम ने रेलवे रोड हीरानगर क्षेत्र में एक नियमित नाका लगाया। नाका ड्यूटी के दौरान पुलिस दल ने दो व्यक्तियों को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उनके अवैध कब्जे से 5.47 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। युवकों की पहचान अभिनंदन सिंह पुत्र जगदेव सिंह और अमित पुत्र राज कुमार निवासी कूटा तहसील हीरानगर के रूप में हुई है। तदनुसार थाना हीरानगर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22/29 के तहत एफआईआर 131/2025 दर्ज की गई जबकि आगे की जांच जारी है।

---------------

   

सम्बंधित खबर