श्रीनगर में घर को लगी आग बुझाने में झुलसे दो दमकल कर्मी

जम्मू,, 5 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में एक घर में देर रात को भीशण आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग बुझाने का कड़ा प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस हादसे में मकान तो पूरी तरह से जलकर राख हो गया लेकिन आग बुझाने के प्रयास में दो दमकल कर्मी भी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर