सरयू नदी में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत

बहराइच, 07 जून (हि.स.)। सरयू नदी में शनिवार को दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, सीओ गरिमा पन्त, निरीक्षक सन्तोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि घटना बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र के अलीनगर गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान सत्यम पाल (13) और विवेक (12) के रूप में हुई है। घटना शनिवार को हुई, जब परिवार के सभी सदस्य देशराज के गौना समारोह में शामिल होने गए थे। बच्चे घर पर अकेले थे। खेलते-खेलते वे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सरयू नदी तक पहुंच गए। कुछ अन्य बच्चों के साथ वे नदी में नहाने लगे। गहरे पानी का अंदाजा न होने के कारण दोनों डूबने लगे। साथी बच्चों की चीख सुनकर, पास में जानवर चरा रहे चरवाहे तुरंत मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने नदी में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

दोनों बच्चे मौसेरे भाई और बहराइच जिले के रहने वाले थे। सत्यम पाल रमेश मदरही जरवल रोड का और विवेक पंकज रिठौरा जरवल का रहने वाला था। वे 5 जून को हुई मामा की शादी से यहीं रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही गौना समारोह से लौटे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर