धौलपुर में कार और टैंपो की भिडंत में दो की मौत

धौलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के आंगई में सोमवार देर शाम हुए कार और टैंपो की भिडंत में दो जनों की मौत हो गई। हादसे में घायल तीन व्यक्तियों को उपचार के लिए बाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक चिलाचोंध निवासी किरोडी लाल का परिवार सरमथुरा कसबे में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर टैंपो से घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में आंगई गांव के सामने से बोलेरो जीप को आवेरटेक करते समय एक अर्टिगा कार ने टैंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो में सवार किरोडी लाल की 50 वर्षीय पत्नी ममता देवी निवासी चिलाचोंध तथा टैंपो चालक 32 वर्षीय ओमकार पुत्र बच्चू मीणा निवासी आंगई की मौत हो गई। हादसे में 60 वर्षीय किरोडी, 10 वर्षीय रोशनी तथा 35 वर्षीय सोनम गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए बाडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद में कार और बोलेरो के चालक मौके से भाग निकले,जिनकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में आंगई थाने में मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर