कल्याणी एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत
- Admin Admin
- Sep 28, 2025
नदिया, 28 सितंबर (हि.स.)।
कल्याणी एक्सप्रेसवे पर मोहनपुर थाना अंतर्गत बाबनपुर इलाके में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों के नाम राजीव पाल और सोमनाथ घोष हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक नैहाटी से बाइक तेज रफ्तार में चलाकर कोलकाता की ओर आ रहे थे। बाबनपुर इलाके में बाइक पर से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को तुरंत बैरकपुर बी.एन. बसु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसी रात कल्याणी एक्सप्रेसवे के निमता थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी एक और भयावह दुर्घटना हुई। लगातार हो रही इन घटनाओं ने एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले, यानी शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी थी। चंदननगर में प्रतिमा लाते समय मैटाडोर पलट जाने से तीन युवकों की जान चली गई थी, जबकि कोलकाता में ट्रक की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



