दूसरे राज्यों में मारे गए मुर्शिदाबाद के दो प्रवासी श्रमिकों के शव पहुंचने से मातम
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

मुर्शिदाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। नशे के लिए रूपये न देने पर विवाद के कारण हुई मारपीट में अन्य राज्यों में काम करने गए दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम सादिक शेख (41) एवं रब्बुल शेख (38) हैं। दोनों मुर्शिदाबाद के निवासी हैं। गुरुवार को मृतक श्रमिकों के शव जिले में वापस आते ही दोनों गांवों में शोक का माहौल बन गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद के सुती थाना अंतर्गत अहिरन शेखपारा गांव के निवासी सादिक शेख (41) ओडिशा में राजमिस्त्री की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के रूप में काम करता था। सादेक तीन महीने पहले ओडिशा गए थे।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मुर्शिदाबाद के एक अन्य प्रवासी श्रमिक सादिक और रेजाउल शेख के बीच शराब के लिए पैसे को लेकर बहस हुई थी। आरोप है कि उस समय रेजाउल ने उसकी पिटाई की और उसे पास के पानी के टैंक में फेंक दिया। बाद में सादेक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई।
मृत श्रमिक के भाई मन्नार शेख ने कहा कि रेजाउल मेरे भाई के अधीन राजमिस्त्री का काम करता था। पैसे लेकर एक दिन काम पर नहीं आया। दूसरे दिन जब रेजाउल काम पर आया तो हमारे बड़े भाई ने उसे फटकार लगायी। उस समय रेजाउल ने शराब पीने के लिए सौ रुपये मांगे। जब मेरे भाई ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो रेजाउल ने अचानक मेरे भाई की पिटाई की और उन्हें पानी की टैंक में फेंक दिया। मेरे भाई की वहां सिर में चोट लगने से मृत्यु हो गई।
एक दूसरी घटना में, मुर्शिदाबाद का एक प्रवासी मजदूर अपनी बेटियों की शादी के लिए लिए गए भारी कर्ज को चुकाने के लिए दक्षिण भारतीय राज्य में काम करने गए थे जहां उनकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मृत प्रवासी श्रमिक का नाम रब्बुल शेख (38) है। वे रघुनाथगंज थाना अंतर्गत उमरपुर गांव के निवासी थे। गुरुवार को दोनो के शव घर पहुंचने पर इलाके में मातम पसर गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा