दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर  कॉपर वायर लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार

गाजियाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। दुकान में गार्ड काे बंधक बनाकर काॅपर वायर लूटने वाले दाे शातिर बदमाशाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्ज़े से लूटा गया कॉपर वायर भी बरामद किया है।

डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार ने बताया कि हरजिन्दर सिंह ने थाना सिहानीगेट पर सूचना दी कि मेरी दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने गार्ड को बन्धक बनाकर ताला तोड़कर कापर वायर लूटकर ले गए हैं। इस सूचना पर थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस टीम, मुखबिर की सूचना व लोकल इनपुट के आधार पर लूट करने वाले शातिर अभियुक्त नितिन व लूट का माल खरीदने वाले जाहिद को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी नितिन राय ने पुलिस को बताया कि 10-11 दिन पहले मैं अपने साथियों की मदद से सरदार की दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर कापर वायर लूटकर ले गए थे। उसमें से कुछ माल दिल्ली के बाबू कबाड़ी को बेच दिया था। मेरे हिस्से में जो पच्चीस हजार रुपये आये थे। वह मैंने मौज में खर्च कर दिये। बचे माल को मैंने आरिफ, नदीम व नदीम के साथी ने दिल्ली में ही आपस में बाँट लिया था। मेरे हिस्से में आये माल को आज बेचने की फिराक में था।

आरोपी नितिन राय शिब्बनपुरा में किराए के कमरे में रहता है। जबकि दूसरा आरोपी कबाड़ी है। बजाहिद उर्फ़ बाबू नामक यह आरोपी कबीर नगर गली न0 1 निकट मदीना मस्जिद थाना ज्योति नगर दिल्ली में रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर