
यमुनानगर, 15 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी यमुना नहर में दो अलग-अलग स्थान पर नहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई। दोनों मृतकों की पहचान राजेश (42) निवासी आजाद नगर और अमरजीत सिंह (74) निवासी कालिंदी कालोनी के रूप में हुई। दोनों हो मृतक मानसिक रूप से परेशान थे।
रामपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने शनिवार को बताया कि आजाद नगर निवासी राजेश शराब पीने का आदि था। होली के दिन उसने शराब पी रखी थी। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और आजाद नगर गली नंबर तीन के पास सटे पश्चिम यमुना नहर के घाट पर पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे डूबता हुआ देखा तो गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने उसकी तलाश शुरू की और उसके शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना रामपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया।
रामपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि कालिंदी कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय अमरजीत सिंह बीमारी के चलते मानसिक रूप से पहचान चल रहा था। सुबह नाश्ता करने के बाद वह शनि मंदिर घाट पर पश्चिम में नहर में नहाने के लिए चला गया। कपड़े किनारे पर रख दिए और जैसी वह नहाने लगा तो गहरे पानी में जाने से डूब गया। आसपास के लोगों ने देखा और गोताखोरों को बुलाया। जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग