जिले में अलग-अलग हादसे में दो लोंगों की मौत

बिहारशरीफ 10 अगस्त (हि.स)। नालंदा जिलान्तर्गत विभिन्न थानाक्षेत्र में अलग-अलग हादसे में दो लोगों का मौत हो गयी। पहली घटना राजगीर थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव की है जहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक हसनपुर गांव निवासी शंकर माझी बताया जाता है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों नें बताया की शुक्रवार की देर शाम घर से बाहर टहलने गये थे पर रात तक वापस नही लोटे तो परिवार वालों काफी खोजबीन किया पर उनका कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह राहगीरों की नजर पानी में छहला रहे शव पर पङी तो इसकी सूचना राजगीर थाना पुलिस को दी गयी । राजगीर थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

दूसरी घटना थरथरी थानाक्षेत्र के अदल चक गांव में ट्रैक्टर से दबाकर चालीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक गबसपुर गांव निवासी कमलेश पासवान बताया जाता है। घटना के संबंध में परिवार वालों नें बताया कि वह खेत जुताई करने गये थे वह खेत जुताई के क्रम में ट्रैक्टर के चपेट में आ गये जिससें बुरी तरह कुचलकर जख्मी हो गये जहां ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटनाक्रम की जानकारी थरथरी थाना पुलिस को दी जो मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर