जालसाजाें ने सोशल मीडिया पर युवती बनकर युवक से की 1.20 लाख ठगी, केस दर्ज

नोएडा, 13 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा के दनकौर थाना में एक व्यक्ति ने दो लोगों ने उससे दोस्ती के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती की प्रोफाइल बनाकर उनसे बातचीत कर 1.20 लाख रुपये की ठगी करने का आराेप लगाया है। मामले में रिपाेर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना दनकौर प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि राजकुमार ने आज सुबह थाने में तहरीर दी कि करन शर्मा निवासी ग्राम औरंगपुर तथा उसके मामा कैलाश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी ग्राम छिजारसी सेक्टर 63 से उसकी दोस्ती हुई। कुछ समय बाद करन शर्मा अपने फर्जी नाम और अनजान नंबर से लड़की बनकर उनसे चैट करने लगा। मीठी मीठी बातें करके उसने अपने जाल में फंसाकर अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए उनसे पैसे की डिमांड की। जिसे पर पीड़ित राजकुमार ने 44 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद दोबारा चैट कर मुकदमे में फंसवाने और जेल भिजवाने की धमकी दी। उसने छुटकारा पाने के लिए पीड़ित से एक लाख रुपये की डिमांड की। पीड़ित के अनुसार करन शर्मा व कैलाश शर्मा ने उसे भय दिखाकर जेल जाने से बचने के लिए सलाह दी और कथित लड़की के खाते में दो बार में 76 हजार रुपये और डलवा दिए। इस तरह से कुल एक लाख 20 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित के घर वालों को उसके हाव भाव से शक हुआ तो उन्होंने पूरी जानकारी की। परिजनों ने मामले की जांच की तो पता चला कि करन शर्मा और कैलाश शर्मा ने एक साजिश के तहत उनके बेटे काे फंसाया है।उनके जाल में फंसने पर ब्लैकमेल करके उससे पैसे ले लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आराेपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपित फरार है उनकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर