सोनीपत: गन्नौर में दुकान में मारपीट और चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के गन्नौर में बुधवार काे दुकान पर लाठी-डंडों से हमला कर एक लाख बीस हजार रुपये और डीवीआर
चोरी करने की घटना में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना गन्नौर की
टीम ने मामले में अब तक कुल नौ आरोपियों को पकड़ा है।
गन्नौर
थाना पुलिस ने दुकान में मारपीट और चोरी की घटना में शामिल दो और आरोपियों, रोहित और
शक्ति, दोनों समालखा (पानीपत) के निवासियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 27 नवंबर
2024 की रात को हुई थी। पीड़ित शोकीन, गन्नौर के शास्त्री नगर के निवासी, ने 28 नवंबर
को थाने में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान रेलवे रोड, अनाज मंडी
के पास है। रात को 10-12 युवक 2-3 गाड़ियों से आए। हाथों में लाठी-डंडे लिए वे दुकान
में घुसे और मालिक के बारे में पूछा। शोकीन के जवाब देते ही हमलावरों ने उन पर और दुकान
के कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
कुछ युवकों ने गल्ले से एक लाख बीस हजार रुपये और
डीवीआर चुरा लिया। शोर मचाने पर आरोपी गाड़ियों में भाग गए। मामले में भारतीय न्याय
संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस
की जांच टीम, उप-निरीक्षक हरदीप के नेतृत्व में, पहले ही सात आरोपियों—रोहित उर्फ बच्ची, आशीष उर्फ सांडा, आशीष उर्फ बिल्लू,
विक्रम, कर्ण, विश्वास और आशीष उर्फ आशु को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब रोहित और शक्ति
की गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत
पर रिहा कर दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना