
पूर्वी चंपारण,01 मार्च (हि.स.)। जिले के सुगौली थाना पुलिस ने वाहन जाँच के क्रम में मोतिहारी-रक्सौल राजमार्ग पर बंगरा गांव के समीप दो साइबर फ्रॉड को हिरासत में लिया। जांच के क्रम में दोनो के पास से पुलिस ने एक लाख तिरसठ हजार रुपए नकद सहित एक नेपाली एटीएम सहित पांच मोबाइल बरामद किया है।
पकड़े गये दोनो लाेग पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना निवासी विशाल पांडेय व अनुभव उपाध्याय है,जिनमें विशाल पांडेय पर मझौलिया थाना में मारपीट करने के मामले पूर्व से दर्ज है।
डीएसपी जीतेश पांडेय ने बताया कि राजमार्ग पर सुगौली के बंगरा गांव के समीप राजमार्ग पर वाहन जांच के दौरान आई ट्वेंटी गाड़ी को रोक जांच की गई। जांच के दौरान दोनों युवकों के पास से मिले नेपाली नंबर की सिम सहित नौ एटीएम कार्ड तथा एक लाख तिरसठ हजार रुपए बरामद किया गया, जिसकी जांच के दौरान इन दोनों द्वारा साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। पूछताछ के दौरान इनका कनेक्शन पाकिस्तान का भी होने का अनुमान है,इसको लेकर इन दोनों को हिरासत में लेकर अन्य सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी वसीम अहमद,दरोगा पूजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार