ट्रेन के एसी बॉगी से भारी मात्रा में गांजे के साथ दो यात्री गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (हि. स.)। सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी की टीम ने कंचनकन्या ट्रेन के एसी बॉगी से भारी मात्रा में गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम अनुप प्रमाणिक (37) और सुकेन पराई (40) है। दोनों पश्चिम बंगाल के हुगली के निवासी है। आरोपितों के पास से बीरपाड़ा से बर्दवान की टिकट मिली है।

जीआरपी का अनुमान है कि दोनों आरोपित बीरपाड़ा से बर्दवान में गांजा की तस्करी करने वाले थे।

सूत्रों के अनुसार, जीआरपी की टीम गुरुवार रात सुरक्षा दृष्टिकोण से कंचनकन्या ट्रेन में तलाशी ले रही थी। इस दौरान ट्रेन के एसी बॉगी में संदेह के आधार पर दो यात्री की समान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर