
सिरसा, 4 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के का झांसा देकर जिला की एक महिला से हुई करीब दो लाख 34 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में दो और युवकों को राजस्थान के चुरू क्षेत्र से काबू किया है। साइबर थाना प्रभारी दिनकर यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आदित्य व मनीष शर्मा निवासी जिला चूरू राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि केसूपुरा निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और टेलिग्राम एप से जुडक़र घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया।
उसे बताया कि इसके लिए कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा, जैसे ही टास्क पूरा होगा आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। लालच में आकर 2 लाख 34 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलिग्राम एप पूरी बंद हो गया जब तक मुझे एहसास होता तब तक में साइबर ठगी की का शिकार हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar