बंजरिया में ट्रक पर लदी 125 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,03 जून(हि.स.)।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान बंजरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाँच अभियान के दौरान एक ट्रक रजिस्टेशन नं०-MH 46BF-5034 के केबिन से लाल रंग के प्लास्टिक के पन्नी में सिल्ड किया हुआ कुल 12 पैकेट मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है,जिसका कुल वजन-125 किलो 797 ग्राम है।जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख से ज्यादा आंकी गई है।

एएसपी शिवम धाकड़ ने मंगलवार को बताया कि एसआई संजय कुमार यादव के नेतृत्व में सशस्त्र बलो की टीम छापेमारी करने हेतु थाना से प्रस्थान किये थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक जो छतौनी से सुगौली की तरफ एन.एच.-28ए के रास्ते मादक पदार्थ लेकर जाने वाला है,जिसकी सूचना एसआई संजय यादव ने वरीय पदाधिकारी को दी।जिसके उपरांत भौतिक सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बनायी गयी टीम ने एन.एच.-28ए पर शंकर ढाबा के समीप सघन वाहन जाँच की और तलाशी अभियान में ट्रक से गांजा बरामद किया गया।

इस दौरान पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया गांव निवासी ट्रक बालक रुपलाल सहनी,व झखिया नयका टोला निवासी ट्रक के खलासी जिउत कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।एएसपी ने बताया कि इनके पास से बरामद एंड्रायड फोन के काॅल डिटेल्स के आधार पर इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर