आयकर विभाग से रिटायर्ड कमिश्नर के फार्म हाउस पर कब्जे का प्रयास, मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
नोएडा, 17 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा के थाना एक्सप्रेसवे इलाके में आयकर विभाग से रिटायर्ड कमिश्नर के फार्म हाउस पर दो लोगों ने तोड़फोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया है। इस दाैरान आराेपित माैके से कुछ सामान भी उठा ले गए। पीड़ित रिटायर्ड कमिश्नर के दामाद की शिकायत पर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी विपिन कुमार ने बुधवार काे बताया कि बीती रात मंगलवार काे मोहम्मद सैफ ने थाने में तहरीर दी कि सेक्टर 35 में रहने वाले उनके ससुर जमील अहमद रिटायर्ड आयकर कमिश्नर हैं। ससुर का ग्राम नगला नगली डूब क्षेत्र में एक फार्म हाउस है। उन्होंने यह फार्म हाउस सन् 2013 में वीरेंद्र कुमार यादव से खरीदा था और उनके पास इसका कब्जा है। फार्म हाउस काे तारकशी करवाकर एक कमरा बनवा बना है और उसकी देख रेख के लिए मुनेंद्र नामक व्यक्ति को रखा गया है। मंगलवार काे केयरटेकर मुनेंद्र फार्म हाउस पर मौजूद था, तभी वहां पर ग्राम बाजितपुर के रहने वाले पवन और मोनू पुत्र रोहतास आए। दाेनाें ने फार्म हाउस में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जब केयरटेकर ने मना किया तो आराेपिताें ने उसे गालियां देते हुए मारपीट की। इस दाैरान आराेपिताें ने धमकी देते हुए कहा कि यह जमीन हमारी है, तुम यहां से भाग जाओ। केयरटेकर ने इसकी सूचना मालिक को दी। पीड़ित के अनुसार, जब वे वहां पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों लोगों ने साइट पर लगे हुए 35 खंभे और 600 मीटर कटीले तार वहां से उखाड़ दिए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



