
बाड़मेर, 20 मार्च (हि.स.)।
बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर शिव इलाके में गुरुवार को कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। दोनों वैगन आर कार में सवार थे। बोलेरो कैंपर और वैगनआर के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। बोलेरो में सवार 3 लोग घायल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। इन्हें बाड़मेर रेफर किया गया है।
शिव थाना इंचार्ज मनीष देव के अनुसार गुरुवार को वैगन आर कार नेशनल हाईवे-68 पर बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही थी। सामने से बोलेरो कैंपर गाड़ी आ रही थी। आगोरिया गांव फांटा के पास दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। कार सवार अंदर ही फंस गए। पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों जिंदा जल गए। उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
बोलेरो कैंपर में ड्राइवर सहित आगे की सीट पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे बैठे जेठनाथ को मामूली चोट आई है। जानकारी मिलने पर शिव पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में जले दो शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है।
बोलेरो कैंपर में सवार खेतनाथ (25) पुत्र पोपटनाथ, मोडूनाथ (30) पुत्र पोपटनाथ, जेठनाथ (11) पुत्र मोडूनाथ निवासी झिझनीयाली जैसलमेर घायल हो गए। इसमें खेतनाथ और मोडूनाथ को बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर किया गया।
शिव थाना इंचार्ज मनीष देव ने बताया कि कार के नंबरों के आधार पर मृतकों के पहचान की कोशिश की जा रही है। पता चला है कि मृतक गुजरात के रहने वाले थे। दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी में से जले हुए शवों को बाहर निकाला गया। शवों की स्थिति देखकर लग रहा था कि दोनों लोगों ने गाड़ी से निकलने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित