सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक घायल
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

उधमपुर, 13 जून (हि.स.)। उधमपुर जिले में प्रिंस ढाबा के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से उधमपुर की ओर जा रही स्विफ्ट कार (रजिस्ट्रेशन नंबर जेके21के-9427) के चालक ने कार पर से प्रिंस ढाबा के पास नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और बाद में उन्नत उपचार के लिए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान सुनील वर्मा (40) पुत्र फकीर चंद निवासी आरएस पुरा और आशिक कुमार के रूप में हुई है। घायल की पहचान शाम सिंह राजपूत (35) निवासी आरएस पुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह