सोनीपत: अपचारी बालक सहित दो की हत्या में गिरफ़्तारी

सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। जिला

सोनीपत के थाना खरखौदा क्षेत्र में युवक को जानबूझकर वाहन से टक्कर मारकर हत्या करने

के मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लिया है। उसे परिजनों की

मौजूदगी में पकड़कर न्यायालय में शुक्रवार को पेश किया गया, जहां से उसे जुडिशियल आदेशानुसार

मधुबन स्थित किशोर गृह भेज दिया गया।

यह मामला

24 जुलाई 2025 की रात घटित हुआ, जब सावंत नामक युवक स्कूटी से जा रहा था। तभी एक थार

गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। परिजन जब इलाज के लिए खरखौदा सीएचसी पहुंचे, तब

तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। आरंभ में यह मामला दुर्घटना मानकर लापरवाही के तहत दर्ज

किया गया था। बाद में मृतक के परिजन फूल कंवर ने पुलिस को दी गई अनुपूरक शिकायत में

इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हत्या बताया। उन्होंने शक जताया कि उनके पोते

के दोस्त विकास ने ही थार गाड़ी से सावंत को टक्कर मारी।

मामले

की जांच में तथ्य पुष्ट होने पर पुलिस ने धाराएं बदलते हुए हत्या की धारा 103 बीएनएस

जोड़ दी। जांच अधिकारी एएसआई अशोक ने पहले ही विकास को गिरफ़्तार कर लिया था। अब जांच

के दौरान एक अपचारी बालक की संलिप्तता भी सामने आई, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में

पेश किया गया। पुलिस अब अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश में जुटी है। हत्या के इस मामले

में जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर