डंपर और ट्रक की टक्कर में चालक समेत दो की मौत

हमीरपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। जनपद में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात को डंपर और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत और अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डंपर और ट्रक को हाइवे से हटवाकर आवागमन बहाल कराया।

सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने रविवार को यह बताया कि डंपर और ट्रक की टक्कर में मारे गए मृतकों की शिनाख्त कानपुर के साढ़ निवासी रोहित कुमार और संजीव कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों ट्रक के चालक और खलासी थे।

उन्होंने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर यह हादसा शनिवार की देर रात हुआ। एक डंपर गिट्टी लेने कानपुर से कबरई महोबा जा रहा था, तभी सुमेरपुर कस्बे के गल्ला मंडी के सामने नेशनल हाइवे में सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पाते ही सुमेरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने ट्रक की केबिन में फंसे चालक और खलासी समेत चार लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने देखते ही दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में हालत गम्भीर होने पर एक घायल को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में यमुना पुल से लेकर मौदहा कोतवाली क्षेत्र तक करीब चालीस किलोमीटर के हाइवे में लगातार हादसे हो रहे हैं। डिवाइडर न होने के कारण आए दिन दुर्घटना में जानें जा रही है। कुछ दिन पहले हादसे में डंपर और ट्रक आग का गोला बन गए थे, जिससे चालक समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर