दौसा-भरतपुर में भारी बारिश, बिगड़े हालात

जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को दौसा, भरतपुर, अलवर और कोटपुतली बहरोड़ में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के नदबई में 160 मिमी दर्ज की गई। गुरुवार को टोंक के मालपुरा में इंदौली के समीप सहोदरा और धौलपुर के कोलारी में पार्वती नदी की रपट में दो लोग बह गए। मालपुरा में बहे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एसडीआरएफ धौलपुर वाले युवक के तलाश कर रही है। गुरुवार को प्रदेश में जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार भरतपुर के भुसावर में 50, दौसा के महुआ में 134, दौसा में 95, बैजपुरा में 78, सिकराय में 65, सैंथल में 59, भांडारेज में 57, कोटपुतली बहरोड के विराटनगर में 103, बहरोड में 67, कोटपुतली में 64, नीमराना में 53, अलवर के कठूमर में 70 और थानागाजी में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र दक्षिणी हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति पर है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अनेक भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। बीकानेर संभाग में के कुछ भागों में आज से व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 9-10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बुधवार को दौसा ,अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर ,करौली एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 200 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के भद्रा, हनुमानगढ़ में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

115 बांधों में आया पानी

राज्य में जल संसाधन विभाग के कुल 691 बांधों की पूर्ण भराव क्षमता 12900.82 के विरूद्ध 497 बांधों में 6681.38 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है जो कुल पूर्ण भराव क्षमता का 51.79 प्रतिशत है। मानसून में अब तक प्रदेश के 115 बांध ओवर फ्लो हो चुके हैं। 4.25 एमक्यूएम से ज्यादा भराव के 46 बांध ओवर फ्लो हो गए हैं। 4.25 एमक्यूएम से कम भराव क्षमता के 69 बांध ओवर फ्लो हो गए हैं। टोंक के 19 , बूंदी और पाली के 10, केकड़ी के 13 और बारां के 12 बांध ओवर फ्लो हुए हैं। जयपुर ग्रामीण के 6 और जयपुर के 2 बांध ओवर फ्लो हो गए हैं। झालावाड़ के 5, बांसवाड़ा के 3, अजमेर के 6, धौलपुर के 3 बांध, भीलवाड़ा के 4 और जालोर का 1 बांध ओवर फ्लो हो गए।

गौतलब है कि राजस्थान के बांधों में वर्तमान समय में कुल भराव क्षमता का 51.79 प्रतिशत पानी आ गया है। 24 घंटे के दौरान बांधों में 100 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। आंशिक रूप से भरे बांधों की संख्या 382 तक पहुंची गई है। कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.71 प्रतिशत पानी आ गया है। जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 44.77 प्रतिशत पानी आ गया है। बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 47.36 प्रतिशत पानी आ गया है। उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 30.21 प्रतिशत पानी आ गया है। जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 25.21 प्रतिशत पानी आ गया है।

प्रदेश में 39 प्रतिशत अधिक बारिश, पश्चिम राजस्थान में अब तक बरसा 61 प्रतिशत अधिक पानी

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। 1 जून से 8 अगस्त तक प्रदेश में 39 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान में 25 तो वहीं पश्चिम राजस्थान में 61 अधिक पानी बरसा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 अगस्त तक 362.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस दौरान 261.4 मिमी बारिश ही होती है। पूर्वी राजस्थान में 368.6 के मुकाबले 462.2 मिमी और पश्चिम राजस्थान में 176.1 के मुकाबले 283.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

रिमझिम बारिश की झड़ी ने जयपुर को दिनभर भिगोया, 15 मिमी बारिश

रिमझिम बारिश की झड़ी ने जयपुर को दिनभर भिगोया। लगातार बारिश और हवाओं ने ठंडक का अहसास करवाया। जयपुर में दिनभर में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर कभी तेज तो कभी फुहारों के रुप में बारिश हुई। मौसम में घुली ठंडक के चलते चाट-पकौड़ों की दुकानों पर भीड़ नजर आई।

बीसलपुर में आया 14 सेंटीमीटर पानी

जयपुर सहित तीन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में गुरुवार को 14 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बुधवार को 13 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई थी। बीसलपुर का गेज 311.72 से बढ़कर 311.86 आरएल मीटर पहुंच गया है। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 2.50 मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक में कम होने से त्रिवेणी का जलस्तर कम हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर