
सुल्तानपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। कूरेभार पुलिस टीम ने पिता पुत्र हत्याकांड के आरोपित को आश्रय देने व उसे गिरफ्तारी से बचाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेज दिया है।
हत्यारोपित को आश्रय देने व गिरफ्तारी हेतु दबिश देने पर आरोपित के रिश्तेदारों व उसकी पत्नी द्वारा बचाव करने हेतु पुलिस टीम पर हमला किया गया। जिस पर थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ तीन आरोपित अमरबहादुर यादव पुत्र हितलाल यादव, अरविन्द यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव निवासी कृष्णानगर मलेथु बुजुर्ग थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या हाल पता लक्ष्मनपुर ग्रन्ट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या एवं सुनीता पत्नी अजय कुमार यादव निवासी ग्राम शहरी थाना कूरेभार को गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि 13 अप्रैल रविवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में अजय यादव ने सगे भाई सत्य प्रकाश (47) और पिता कांसीराम (75) को गोली मार दी थी। गम्भीर रूप से घायल दोनों को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया। वहाँ पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि घर में बीते कई दिनों से जमीनी विवाद मे कलह चल रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता