गुवाहाटी, 10 जनवरी (हि.स.)। असम पुलिस द्वारा कछार और लखीमपुर में चलाए गए दो अलग-अलग अभियान के दौरान दो ड्रग्स तस्करों को यावा टैबलेट और हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया है।
राज्य के डीजीपी जीपी सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लखीमपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान 215 ग्राम हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार की पहचान छोटन मंडल के रूप में की गई है। जब्त की गई हेरोइन की कीमत 1.5 करोड रुपए आई गई है।
वहीं कछार पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 10000 यावा टैबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त यावा टैबलेट की कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गई है। दोनों मामलों में पुलिस ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी