महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और मारपीट के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(जेएलकेएम )के कार्यकर्ता और नेता का गुस्सा फूट पड़ा। आजसू के तथाकथित नेता के साथ उन लोगों के द्वारा मारपीट की गई और उसका वीडियो भी वायरल किया गया। यह पूरा मामला जब रामगढ़ थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की।

महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर की पोस्ट

पहली प्राथमिकी हुहुआ पारडीह निवासी गुड्डी देवी ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ विकास कुमार महतो के फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। साथ ही विकास कुमार महतो उन्हें कॉल कर गाली गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है। उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता है। उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से उनकी छवि समाज में खराब हुई है। इस मामले में फेसबुक आईडी की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। पुलिस में इस आवेदन पर कांड संख्या 318/ 25 दर्ज किया है।

राजनीतिक लाभ के लिए की गई युवक की पिटाई

दूसरी प्राथमिकी विकास कुमार के बड़े भाई करण कुमार ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए उनके भाई की पिटाई जेएलकेएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई है।

उनका भाई विकास आरटीसी कॉलेज, बूटी मोड़ में एक किराए के मकान में रहकर काम करता है। 24 नवंबर की शाम जब उनका भाई अपने कमरे में था उसी समय गुड्डी देवी, जयंती देवी, प्रीति कुमारी, सुलेखा देवी, जेएलकेएम के नेता बिहारी महतो, आनंद कटेयार, देवानंद महतो, निशा देवी, सीता देवी, 25-30 अन्य महिला और पुरुष के साथ उसके किराए के कमरे में घुसे और मारपीट की। इस दौरान उन लोगों ने उसे घसीटते हुए आनंद कटेयार की स्कॉर्पियो में जबरन बैठाया। वहां पर बिहारी महतो का स्कॉर्पियो जेएच 01 जीजे 1283 में और देवानंद महतो का स्कॉर्पियो जेएच 01 एफटी 6474 भी मौजूद था। विकास को गाड़ी में बैठाकर जबरन चुट्टूपालू घाटी के पास जंगल में ले गए। जहां गुड्डी देवी, जयंती देवी, प्रीति कुमारी, सुलेखा देवी के द्वारा उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उसे घायल कर दिया गया। साथ ही मारपीट की घटना को फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में भी वायरल किया गया। करण कुमार को इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह भी थाने पहुंचे। आरोपितों ने विकास कुमार का लैपटॉप भी उठा लिया था। इस मामले में भी पुलिस ने कांड संख्या 319/ 25 दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर