बलरामपुर : अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर, 6 मई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के डिंडो पुलिस ने अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोटरसाइकिल और 14 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। दोनों आरोपितों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल कर दिया गया है।

पुलिस के द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान डिंडो चौकी प्रभारी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि, एक काले रंग के होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 ईई 3036 से दो आरोपित कुर्लुडीह की तरफ से अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करने डिंडो की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ आरोपित की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुए तभी डिंडो मस्जिद के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर होंडा मोटरसाइकिल को पकड़ा गया।

मोटरसाइक‍िल पर दो लोग सवार होकर दो कार्टून में अंग्रेजी शराब रखे हुए थे। जिसमें एक पीस स्पेशल ब्लेंड विस्की 375 एमएल, चालीस पीस मैकडॉवेल 180 एमएल, किंग फिशर बियर 500 एमएल 13 पीस, कुल 14 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 8170 रुपये एवं मोटरसाइकिल की कीमती करीब 60 हजार रूपये आंकी गई है। जिसके बाद रंजीत कुमार यादव (27 वर्ष) सगमा थाना झारखंड निवासी, पप्पू यादव (24 वर्ष) थाना रामचंद्रपुर निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

दोनों आरोपितों से पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि, उत्तरप्रदेश के बभनी थाना के एक अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीदकर यहां बिक्री करने के लिए लाए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर केस दर्ज करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक गजपति, सहायक उपनिरीक्षक जुनास केरकेट्टा, आरक्षक शिव नारायण, नंदलाल गोस्वामी, तेजू राम, अशोक कुजूर भीम एवं चौकी डिंडो के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर