सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

एक छत से कूदा तो दूसरे का शव गेट के आगे मिला

सोनीपत, 15 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

के राई क्षेत्र स्थित एजुकेशन सिटी में अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की मौत के

बाद शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक छात्र ने यूनिवर्सिटी की इमारत से कूदकर

आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरे छात्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। सूचना मिलते

ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया।फॉरेंसिक

टीम भी जांच में जुटी हुई है।

सूत्रों

के अनुसार, तेलंगाना निवासी ध्रुव ज्योति साहू (20), जो अशोका यूनिवर्सिटी में यूजी

प्रथम वर्ष का छात्र था, ने शुक्रवार देर रात यूनिवर्सिटी की ऊपरी मंजिल से छलांग

लगाकर आत्महत्या कर ली। यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आत्महत्या

के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

बैंगलोर

निवासी विग्नेश गुड़ा साह (19), जो यूजी द्वितीय वर्ष का छात्र था, का शव यूनिवर्सिटी

के मुख्य गेट के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला। यह मामला 15 फरवरी को अल सुबह सामने

आया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक या हार्ट फेल की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस

अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रही है।

दोनों

छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल, सोनीपत भेज दिया गया है। पुलिस

ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और यूनिवर्सिटी प्रशासन से जानकारी जुटाई जा

रही है। इस घटना से यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर