कोननगर में तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत

हुगली, 9 अगस्त (हि.स.)।

हुगली जिले के कोननगर के कानाईपुर इलाके में शुक्रवार अपराह्न तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृत छात्रों के नाम सयन नाथ और उजन घोष था। वे कोननगर नवग्राम विद्यापीठ के सातवीं कक्षा के छात्र थे। शुक्रवार को उनकी इतिहास की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद स्कूल के कुछ दोस्तों ने यह फैसला किया कि वह तालाब में स्नान करेंगे और उसके बाद घर वापस जाएंगे।

इलाके के लोगों के मुताबिक सभी छात्र एक साथ तालाब में उतरे थे। इसी दौरान दोनों छात्र तालाब में डूब गए। अन्य छात्रों ने मामले जानकारी स्थानीय निवासियों को दी इसके बाद दोनों छात्रों को तालाब से निकाल कर कानाइपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सोमा चौधरी ने बताया कि परीक्षा के बाद वे तालाब में स्नान करने गये थे। स्कूल से तालाब थोड़ी दूर है। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि तैरना नहीं आने के कारण ही दोनों छात्र तालाब में डूब गए। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

   

सम्बंधित खबर