यू-ट्यूब देखकर बने दो तांत्रिकों को श्मशान घाट में पूजा करते पकड़ा

जयपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। महेश नगर थाना क्षेत्र में यू-ट्यूब चैनल देखकर तंत्र विद्या करने का प्रयास दो युवकों को भारी पड़ गया। श्मशान घाट में तंत्र क्रिया करते देख स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह ने बताया कि रामनगर विस्तार निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद रामनगर विस्तार स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद परिवार व रिश्तेदार घर लौट गए थे।

जहां शुक्रवार को पौने 12 बजे शांति कुमार (47) और सुरेश कुमार (40), दोनों निवासी झालाना डूंगरी राम नगर श्मशान घाट पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद दोनों ने मृतका की अस्थियों के पास तंत्र विद्या के नाम पर पूजा शुरू कर दी। श्मशान घाट की देखरेख करने वालों ने अस्थियों के पास संदिग्ध गतिविधियां देख दोनों को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने खुद को मृतका का रिश्तेदार बताने का बहाना किया। इस दौरान हंगामा होने पर स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। संदेह होने पर अंतिम संस्कार में शामिल रहे परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों को जब सच्चाई का पता चला तो उन्होंने दोनों युवकों की पिटाई कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों युवक यू-ट्यूब चैनल देखकर तंत्र विद्या सीखने का दावा कर रहे थे और अपने एक रिश्तेदार की बीमारी दूर करने के उद्देश्य से तंत्र क्रिया करने श्मशान घाट पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर