भठिंडी में दो चोरों को गिरफ्तार किया चोरी की गई संपत्ति बरामद की

भठिंडी पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी के सामान को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार शेख अता उल्लाह नाज पुत्र शेख मोहम्मद अयूब निवासी बठिंडी सिटी हॉस्पिटल के पास डुंगियां तहसील बाहु जिला जम्मू से एक शिकायत मिली थी। जिसमें पुलिस चौकी बठिंडी को एक ऑल्टो कार और अन्य कीमती सामान चोरी होने की बात कही गई थी। इस सूचना पर पुलिस स्टेशन बाहु फोर्ट में एफआईआर संख्या 215 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। मानव खुफिया और तकनीकी सहायता पर एकत्रित जानकारी के आधार पर पीएस बाहु फोर्ट और पीपी बठिंडी की पुलिस पार्टियों ने कड़ी मेहनत की और समय पर मानवीय हस्तक्षेप से संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दो संदिग्धों अशोक कुमार शर्मा पुत्र प्रेम कुमार निवासी नेई बस्ती बागे बाहु, सोनू सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी धनक पुर जिला धूल पुर राजस्थान इन दिनों बागे बाहु ने उपरोक्त मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की और उनके खुलास

   

सम्बंधित खबर