
हजारीबाग, 19 अप्रैल (हि.स.)। एनएच-19 स्थित दनुआ घाटी में शनिवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यह दुर्घटना उसी मोड़ पर हुई, जहां शुक्रवार को भी दो ट्रकों की टक्कर हुई थी। लगातार हो रहे हादसों के कारण इस जगह को अब मौत की घाटी कहा जाने लगा है।
स्थानीय निवासी इस स्थिति से नाराज हैं। उनका कहना है कि एनएच-19 की यह घाटी पिछले कई सालों से खतरनाक साबित हो रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने अब तक कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए हैं। यहां हर महीने कई हादसे होते हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि
दो ट्रकों के आपस मे हुई टक्कर में दोनों वाहन के चालक और उपचालक घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज चौपारण अस्पताल में किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार