चोरी व फर्जी फाइनेंस की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दाे चाेर गिरफ्तार

गाजियाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को चोरी व फर्जी फाइनेंस की गाड़ियों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्याें को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी व फर्जी फाइनेंस की तीन लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद की गई हैं।

एडीसीपी सचिदानन्द ने बताया कि आरोपियों में मेरठ निवासी राजीव तथा गौतमबुद्धनगर निवासी संजय भाटी हैं। पूछताछ पर अभियुक्त संजय भाटी ने बताया कि वह 12वीं पास है तथा उसका नोएडा में एक वर्कशॉप है, जहां वह गाड़ियों की डेन्टिगं पेन्टिगं का काम पिछले 10-12 साल से कर रहा है। उसके वर्कशॉप में पांच लोग काम करते हैं। इससे पहले वह अरुण मिस्त्री के यहां काम करता था। गाड़ी खरीदने बेचने का काम वह पिछले 2 साल से अपने गैराज से ही कर रहा है। कुछ साल पहले उसके बड़े बेटे का एक्सीडेंट हो गया जिसके दिमाग का 5 बार ऑपरेशन हो चुका है। इलाज पर बहुत ज्यादा खर्च हो चुका था तथा उसका प्लॉट भी बिक गया था और वह कर्जे में आ गया था। करीब दो साल पहले वह आरटीओ ऑफिस नोएडा में गाड़ी के कागजात बनावाने के सम्बन्ध में दलाल राजीव के सम्पर्क में आया। राजीव ने उसे बताया कि उसके सम्पर्क में गाड़ी चुराने वाले व फर्जी फाइनेंस की गाड़ी देने वाले लड़के हैं, जिनसे गाड़ी लेकर वह लोगों को गाड़ी फाइनेंस कंपनी से सेटलमेंट होना बताकर तथा फर्जी कागज बनवाकर धोखा देकर बेच देते हैं। इस काम में काफी फायदा है। इस पर राजीव की बातों से प्रभावित होकर संजय भाटी भी इस काम में लग गया।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर