सोनीपत : सीवर की सफाई के दाैरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत

सोनीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। नगर के राठधाना रोड स्थित

एक्सप्रेस सिटी में सीवर की सफाई के दौरान मंगलवार को प्रवासी दो मजदूरों की जहरीली गैस सेे दम घुटने

से मौत हो गई। सेक्टर 27 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को

पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

सोनीपत के राठधाना रोड पर स्थित एक्सप्रेस सिटी में मंगलवार

को मजदूर सीवर की सफाई कर रहे थे। जानकारी के अनुसार अभिषेक नाम का मजदूर सबसे पहले सीवर के मेनहोल में उतरा

लेकिन वापस नहीं लौटा। जब दूसरे मजदूर पिंटू ने देखा कि अभिषेक बाहर नहीं आ रहा तो वह भी उसे देखने

के लिए सीवर में उतर गया। सीवर

में जहरीली गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए। अन्य मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची

और जांच पड़ताल कर शवों को पाेस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक अभिषेक उत्तर प्रदेश और दूसरापिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने

दोनों मृतकाें के परिजनों को सूचना दे दी है।

इस घटना के संबंध में सब इंस्पेक्टर नीरज

ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो

उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर