कुमारसैन में दो युवकों से दो किलो चरस बरामद, गिरफ्तार

शिमला, 08 मई (हि.स.)। शिमला जिले के कुमारसैन में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो युवकों को 2 किलो 27 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एएनटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कुमारसैन स्थित एचपीएमसी कोल्ड स्टोर के समीप नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार (HP 95-2543) को रोका गया और तलाशी ली गई। कार से 2 किलो 27 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसके बाद मौके पर ही कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय साहिल कश्यप निवासी कुमारसैन और 27 वर्षीय अभिषेक वर्मा निवासी कुफरी के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुमारसैन थाना में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बरामद की गई चरस कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर