सड़क किनारे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप

बांकुड़ा, 16 मार्च (हि. स.)। जिले के गंगाजलघाटी इलाके में सड़क किनारे से दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों के नाम देबाशीष मंडल (22) और बप्पा माझी (25) हैं। बांकुड़ा के सालतोड़ा थाना अंतर्गत कांटाबैद गांव के निवासी दोनों युवक जिले से बाहर काम करते थे। वे हाल ही में हरिनाम संकीर्तन के लिए गांव लौटे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे दोनों दोस्त बाइक पर निकले। देर रात तक दोनों घर वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह उनके शव बरामद किये गये। आज सुबह शालबेड़िया गांव में स्थानीय निवासियों टहलने निकले लोगों ने सड़क किनारे ईंटों के ढेर के पास दो युवकों के शव पड़े देखा। पास में ही एक बाइक मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर अमरकानन ग्रामीण अस्पताल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर