कट्टा और कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण, 17 अप्रैल (हि.स.)।जिला के आदापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी करते दो युवको को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस,दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए दोनो अभियुक्त कलवारी मंझरिया निवासी नवल यादव के पुत्र सोनू कुमार, जंग बहादुर यादव के पुत्र लालू यादव बताया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर