अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग : स्प्रिंगफील्ड और एपीएस क्रिकेट अकेडमी की टीमें जीतीं

मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि आईएफ़टीएम विश्वविद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकैडमी व एनएस क्रिकेट अकैडमी के बीच और दूसरा मैच एपीएस क्रिकेट अकैडमी व सोनकपुर स्टेडियम के बीच हुआ। पहला मैच में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकैडमी और दूसरे मैच में एपीएस क्रिकेट अकैडमी ने जीत हासिल की।

पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए । टीम के लिए अक्षु बाजवा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 बॉल में 118 व यश व्यास ने 24 रन बनाए । एन एस क्रिकेट अकेडमी के लिए गेंदबाजी में अदनान पाशा, मुकीम पाशा, कविंदर और सुहैल ने 1-1 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएस क्रिकेट अकैडमी 18.5 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए रयान तुर्क ने 44 व मुक़्क़ीम पाशा ने 27 रन बनाए । स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकेडमी के लिए गेंदबाज़ी में अक्षु बाजवा ने 3 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच अक्षु बाजवा को चुना गया। इस तरह यह मैच एन एस क्रिकेट अकेडमी ने 70 रन से जीत लिया।

दूसरे मैच में एपीएस क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अक्षत कौशिक ने 58, सासंक ने 50, उवैस ने 48 व उवैद ने 25 रन बनाए। सोनकपुर स्टेडियम के लिए रुद्राक्ष सोनकर और शिवम राजपूत ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनकपुर स्टेडियम 11.5 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । टीम के लिए अंसुल ने 36 रन बनाये। एपीएस के लिए मौहम्मद आमिर ने 3 व मौहम्मद अमन और उवैस ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह यह मैच एपीएस ने 202 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच उवैस को चुना गया। अंपायर की भूमिका में सतेंद्र कुमार और शमशाद अल्वी व स्कोरर चंद्रप्रताप रहे।

मैच के दाैरान पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता, जॉइन सेकेट्री नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूदद्दीन सिद्दीक़ी, खेल निर्देशक डॉ. वैभव त्रिवेदी, वित्त अधिकारी डॉ. कुशल पाल सिंह, मोहम्मद हसीन, जेपी सिंह, नजाकत अली, माेहम्मद अली, नाज़िम व अन्य कोच मोजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर