सीसीटीवी की निगरानी और पुलिस चौकसी के बीच यूकेएसएसएससी की परीक्षा
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
देहरादून, 16 नवंबर (हि.स.)। आज अधीनस्थ लोक सेवा चयन आयोग की सहकारी निरीक्षक वर्ग-दो व सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में गड़बड़ी न हो इसे लेकर पुलिस सुबह से ही चौकस है। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है, साथ ही अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करनी की अनुमति दी गई।
देहरादून में आज 17 परीक्षा केंद्रों पर यूकेएसएसएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों की चेकिंग, फक्सिंग के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। एसएसपी ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



