भागलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। बिहार झारखंड के क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक विनय कुमार का आगमन राष्ट्रीय एकता शिविर के तैयारी के लिए समीक्षा बैठक के लिए एवं कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के लिए हुआ। आज सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगातार राष्ट्रीय एकता शिविर की तैयारी के लिए निरीक्षण एवं बैठकों का दौर चला। सर्वप्रथम सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम समन्वयक की अगुवाई में क्षेत्रीय निदेशक को वोलंटियर आनन्द के नेतृत्व में एनएसएस परेड का निदेशक ने समीक्षा किया। तत्पश्चात टीएनबी महाविद्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने प्रिंसिपल आवास, स्टेडियम, अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए मारवाड़ी महाविद्यालय के महिला प्रभाग में निरीक्षण एवं प्राचार्य तथा कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक हुआ। दोनों महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद खेलो इंडिया ऑडिटोरियम का निरीक्षण एवं अंत में विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राचार्य गण एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया।
बैठक में यह तय हुआ कि राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 4 फरवरी से होगा, मुख्य कार्यक्रम स्थल मारवाड़ी महाविद्यालय का महिला प्रभाग होगा, 15 राज्य के 200 प्रतिभागी आयेंगे और उद्घाटन के लिए महाहमिम राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया जाएगा। कार्यक्रम में प्राचार्य मारवाड़ी महाविद्यालय, प्राचार्य बीएन महाविद्यालय, प्राचार्य टीएनबी महाविद्यालय, वित्त पदाधिकारी ब्रजकिशोर प्रसाद, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, स्टेट ऑफिसर जैनेंद्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार मुख्यालय स्थित इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सक्रिय स्वयंसेवक मृगांकी, निधि, दिव्य, चंदन, राजा, ऋषभ की उपस्थित थे। इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मी मूलचंद यादव एवं बीवी लाडली ने सहयोग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



