यूओयू पंचायतों के साथ मिलकर तैयार करेगा क्षमता विकास कार्यक्रम
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

हल्द्वानी, 11 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 31वीं विद्या परिषद बैठक का आयोजन आज मंगलवार को किया गया। इस बैठक में विद्यापरिषद के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो महिलाओं और युवाओं के कौशल विकास व उच्च शिक्षा को बढ़ावा देंगे। सबसे पहले बैठक में विद्या परिषद की 30वीं बैठक के निर्णयों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य की पंचायत स्तर की महिलाओं के क्षमता विकास के लिए विश्वविद्यालय विशेष मॉड्यूल तैयार करेगा और उन्हें प्रशिक्षण देगा। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। बैठक में विवि के कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, प्रो.एचसी. पोखरियाल, प्रो,पीएस बिष्ट, प्रो. बृजेश कुमार पांडेय, प्रो. एचसी. पुरोहित, प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडेय, प्रो. पीडी. पंत, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. जितेन्द्र पांडेय, प्रो. दुर्गेश पंत, प्रो. एमएम जोशी, डा. प्रवेश कुमार सहगल डा.हरीश चन्द्र जोशी, डा. नीरजा सिंह, डा. सुमित प्रसाद, कुलसचिव खेमराज भटट्, वित्त नियंत्रक सूर्य प्रताप सिंह, व परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता