गत्ता फैक्टरी में लगी आग, दीवारें ताेड़कर दमकल ने पाया काबू
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
हाथरस, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में हाथरस गेट काेतवाली क्षेत्र में स्थित गत्ता फैक्टरी में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने माैके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हाथरस गेट कोतवाली के इलाके भगवंतपुर में तरुण शर्मा पुत्र चंद्रशेखर शर्मा की गत्ता फैक्टरी और गोदाम है। आज सुबह अचानक फैक्टरी के अंदर से धुआं और आग की लपटें उठती देख वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रुप ले लिया। आग की सूचना
पर थाना पुलिस बल और फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुंच गया। आग फैक्टरी में फैलती देख दमकल कर्मियाें काे दीवारें भी तोड़नी पड़ीं और करीब 5 घंटे की
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच आग से लाखों रुपये का गत्ता व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया।
हाथरस गेट थाना प्रभारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि फैक्टरी में आग किन कारणाें से लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। आग से नुकसान का आंकलन
फैक्टरी मालिक द्वारा किया जा रहा है। आग में काेई जनहानि नहीं हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



