न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जताई संवेदना
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
--सीएम ने मालवीय जी के योगदान को किया याद प्रयागराज, 27 नवम्बर (हि.स.)। प्रयागराज दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनके योगदान को देश के लिए उपलब्धि बताया। मुख्यमंत्री योगी ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व को भी याद किया। उल्लेखनीय है कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र गिरिधर मालवीय का गत दिनों प्रयागराज में बीमारी के बाद निधन हो गया था। मालवीय के परिजनों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से संवेदना प्रकट की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र