सोनभद्र में 82 लाख की अवैध शराब बरामद, एक गिरफतार

सोनभद्र, 20 जनवरी (हि.स.)। पिपरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हरियाणा से रांची होते हुए बिहार के लिए जा रही एक कंटेनर से 1019 पेटी में 23,508 शीशी में बंद कुल 9088 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 82 लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को बताया की प्रभारी निरीक्षक पिपरी थाना द्वारा दोपहर में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की जांच कर रहे थे तभी एक सूचना मिली की खाड़पाथर जंंगल के रास्ते से एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार की तरफ जाने वाली है। पुलिस टीम ने मौके पर गाड़ा बंदी कर संदिग्ध कंटेनर के इंतजार में लग गई। थोड़ी ही देर में पुलिस को संदिग्ध कंटेनर आते दिखा। पुलिस टीम ने फौरन 33वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र चैनाराम निवासी रूपसर बलाड़, तहसील पोखरण, थाना फलसून्ड, जिला जैसलमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया की पूछताछ के दौरान वाहन चालक अभियुक्त श्रवण कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार निवासी रोहतक, हरियाणा द्वारा कंटेनर ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब के पैकेट नाकोदर गांव के पास, लुधियाना क्षेत्र से उपलब्ध कराए जाते थे तथा निर्देश दिए जाते थे कि उक्त शराब से लदे कंटेनर को झारखण्ड रांची के रास्ते बिहार ले जाना है। सकुशल शराब की खेप पहुंचाने पर उसे प्रति चक्कर 50,000 रुपये मिलते थे, जिससे उसकी आजीविका चलती थी जबकि प्रवीण कुमार अवैध शराब तस्करी से भारी मुनाफा कमाता था।

पिपरी थाना पुलिस उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर