सपा प्रमुख अखिलेश के बयान पर यूपी डीजीपी ने कहा, ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने साेमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं। उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी जानकारी प्रसारित की जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है। सभी जिलों की ओर से पूर्व में ही जानकारी दी जा चुकी है और अगर भविष्य में ऐसी कोई भ्रामक जानकारी फैलाई जाती है या सामने आती है, तो हम उसे स्पष्ट करेंगे। डीजीपी ने कहा कि जो भी लोग जिम्मेदार पदों पर हैं, उन्हें ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते दिनों प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी विभागाें में नियुक्तियों समेत कई दावे किए थे।उन्हाेंने प्रदेश में एक जाति विशेष काे सरकारी विभागाें की पाेस्टिंग में तरजीह दिए जाने का आराेप लगाया था।इसमें उन्हाेंने विशेषकर पुलिस विभाग में जाति विशेष का जिक्र किया था। वहीं पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की अनदेखी करने की बात कही गई थी।--------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण